Home » दबंगों से परेशान प्रधान ने गांव की संपत्ति बेचने का‌ बैनर लगाया

दबंगों से परेशान प्रधान ने गांव की संपत्ति बेचने का‌ बैनर लगाया

by
दबंगों से परेशान प्रधान ने गांव की संपत्ति बेचने का‌ बैनर लगाया

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव डाहिनी में दलित समाज के प्रधान द्वारा गांव के दबंगों के द्वारा अनावश्यक मारपीट कर पुलिस में फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा कर गिरफ्तार कराने का मामला तूल पकड़ गया है।
पीड़ित प्रधान द्वारा सोमवार को उत्पीड़न से परेशान होकर संपत्ति बेचने का बैनर लगा दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। सूत्रों ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव डाहिनी में 30 मई को प्रधान सुमन जाटव बिजली के खंभे पर तारों को सही करने गए थे, इस दौरान पूर्व प्रधान राहुल यादव और उनके समर्थकों द्वारा उनके साथ मारपीट कर दी गई ।

यह भी देखें : पौधारोपण से लेकर परवरिश तक करें पुत्री समान व्यवहार – नेहा कुशवाहा

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कर बंद करा दिया गया था। दलित समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी उनकी कोई गलती नहीं थी तब भी उनको प्रताड़ित किया गया। न्याय नहीं मिलने के कारण पीड़ित लोगों ने सोमवार को प्रधान सुमन जाटव के मकान पर धरना देते हुए पुलिस और दबंगों के उत्पीड़न से परेशान होकर संपत्ति के बेचने का बैनर लगाया गया। जानकारी मिलने पर सोमवार को सीओ देवेंद्र कुमार थाना प्रभारी हरिवेन्द्र मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया फिर काफी ‌समझाने के बाद मकान पर लगा वैनर हटाया गया है। सूत्रों के अनुसार मामला पूरा प्रधानी की रंजिश को लेकर है ।

यह भी देखें : पुलिस लाइन में विश्व पर्यावरण दिवस पर एसपी ने दिलाई शपथ

पूर्व प्रधान राहुल यादव के विरोध में गांव की कुछ लोगों द्वारा इस बार सुमन जाटव को प्रधान बनवा दिया गया है इसलिए गांव में गुटबाजी है पहले भी कई बार टकराव हो चुका है। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि गांव में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित लोगों को समझा-बुझाकर बैनर हटवा दिया है। दबंग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव के शरारती तत्व जो माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News