Tejas khabar

बिजली कटौती से परेशान दिबियापुर वासी पहुंचे एडीएम के द्वार

बिजली कटौती से परेशान दिबियापुर वासी पहुंचे एडीएम के द्वार

बिजली कटौती से परेशान दिबियापुर वासी पहुंचे एडीएम के द्वार

औरैया। पिछले एक सप्ताह से अधिक औद्योगिक नगर दिबियापुर में बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि मची हुई है और शेड्यूल के अंतर्गत नगर को बिजली नहीं मिल पा रही है दिन में भी अघोषित कटौती हो रही है वहीं रात में लोग सो नहीं पा रहे हैं । आलम यह है कि बच्चे बुजुर्ग सभी बिजली कटौती के कारण नींद पूरी न हो पाने से चिड़चिड़ापन तथा अनिद्रा के शिकार हो रहे हैं। अघोषित कटौती से सभी को रात रात भर जागना पड़ रहा है। बुधवार को दिबियापुर के प्रबुद्ध,संभ्रांत लोगों ने जिला मुख्यालय ककोर पहुंचकर अघोषित बिजली कटौती के मामले को लेकर एडीएम रेखा एस चौहान को विकास अवस्थी की अगुवाई में ज्ञापन दिया।

यह भी देखें : फर्जी गोलीकाण्ड के मास्टरमाइण्ड, उसके पिता सहित 4 गिरफ्तार

जिसमें मांग की गई कि दिबियापुर नगर में अघोषित बिजली कटौती से मुक्ति दिलाई जाए । वर्तमान में नगर दिबियापुर को 21 घंटे 30 मिनट लाइट का शेड्यूल है लेकिन पिछले सप्ताह से मुश्किल 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है लोग पानी को तरस रहे हैं बिजली कटौती मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत ही अधिशासी अभियंता दिबियापुर से वार्तालाप की। और बिजली कटौती से निजात दिलाने का भरोसा दिया कहा की विद्युत कटौती में जल्दी ही सुधार होगा।इस आशय का एक पत्र एमडी को भेजा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में परमहंस पांडे,महेश मिश्रा ,मनोज तिवारी ,धीरज शुक्ला, दीपक भदौरिया, अजय दुबे, विकास अवस्थी, विक्की दुबे ,शशांक ,अजय पैराडाइज ,संजीव गुप्ता आदि सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे।

Exit mobile version