Home » औरैया में बीमारी से परेशान युवक ने नहर में छलांग लगा दी जान

औरैया में बीमारी से परेशान युवक ने नहर में छलांग लगा दी जान

by
औरैया में बीमारी से परेशान युवक ने नहर में छलांग लगा दी जान
औरैया में बीमारी से परेशान युवक ने नहर में छलांग लगा दी जान

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में बीमारी से परेशान युवक ने नहर में छलांग लगाकर जान दे दी, सोमवार की सुबह गोताखोरों ने शव किया बरामद। रविवार को उसके चप्पल, मोबाइल व कपड़े नहर पुल के पास रखे मिले थे।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर निवासी ब्रजेश कुमार (36) खेती मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है पर वह केंसर रोग से पीड़ित था। बीमारी से परेशान युवक रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक की बात कहकर घर से निकला था और दोपहर तक घर वापिस न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो क्षेत्र के गांव अमावता के पास नहर पुल के किनारे युवक के कपड़े, चप्पल, मोबाइल आदि रखे मिलने पर उन्होंने युवक के नहर में डूबने की आशंका व्यक्त की।

यह भी देखें :ख़ुशख़बरी: जल्द शुरू होगा प्रदेश में 17 नए मार्गों पर विमान की सेवाएं, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी…

वही युवक के नहर में डूबने की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय, कोतवाली निरीक्षक सुदीप कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ नहर पुल पर पहुचे और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया कि सोमवार की सुबह करीब नौ बजे गढ़ा गांव के समीप युवक का शव नहर से बरामद कर लिया गया है और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी देखें: आज से संसद का मानसून सत्र शुरू

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News