आर्थिक सहायता की मांग पर डटे ग्रामीण,तहसीलदार के आश्वासन पर माने परिजन
औरैया। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव ऊमरसाना में एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आम के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीण और परिजन आर्थिक सहायता की मांग करने लगे। तहसीलदार रणवीर सिंह के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव उठने दिया, परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।
यह भी देखें : ‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’ वक्तव्य ट्विटर पर हुआ टाप ट्रेंड
ऊमरसाना निवासी राधामोहन उर्फ बड़े तिवारी पुत्र कौशल तिवारी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई आर्मी में है, जबकि बड़े तिवारी व अभिषेक तिवारी खेती किसानी व मजदूरी करते थे। तीन भाइयों के बीच कुल पांच बीघा जमीन है। बड़े तिवारी के दो बेटी व एक बेटा हैं। आर्थिक हालात ठीक नहीं थे। बताते है कि कुछ दिन से बड़े तिवारी परेशान थे। बीमारी के कारण कुछ कर्ज लिया था जिसे वह चुका नही पा रहा था।
यह भी देखें : भिखारियों सी हालत में मिला ब्रिटिश लेखक और योगा इंस्ट्रक्टर
रविवार दोपहर बाद बड़े तिवारी घर से खेत के लिए निकले और लौटे नहीं। कुछ लोगों ने देखा तो शव आम के पेड़ पर फंदे पर लटक रहा था। भाई अभिषेक ने पुलिस को सूचना दी। दिबियापुर थाना प्रभारी बीपी रस्तोगी पहुंचे और जांच पड़ताल की। मृतक की पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। ग्रामीण मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग कर शव नहीं उठने दे रहे थे। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाया और आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण माने और शव उठने दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।