- पूर्व राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रहे मुख्य अतिथि
औरैया। बुधवार को सहायल स्थित केवलऻनंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नवीमोहन बेल्हूपुर मे आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज वितरित विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार अग्निहोत्री व विद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, ग्राम पंचायत बेल्हूपुर प्रधान संतोष कुमार राठौर एवं विद्यालय का समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ ने वितरण किया। उधर कंचौसी प्रतिनिधि के अनुसार
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत कस्बे के मानस इंटर कालेज में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा विद्यालय गेट से शुरू होकर अम्बेडकर तिराहा होते हुए गेट पर खत्म हुई। इस दौरान सभी छात्र और छात्राएं अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान के नारे लगाए और लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य उपेन्द्र शास्त्री ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए जो बलिदान दिए हैं उन्हीं की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनका जीवन युवा पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। इस मौके पर श्याम नारायण तिवारी, इंदुकान्त दीक्षित,अभिनय कुमार, प्रशांत दुबे,विजय सिंह सेंगर सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
यह भी देखें: दिबियापुर क्रिकेट क्लब के टीमों द्वारा नीलामी
वहीं अछल्दा स्थित नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार के तत्वाधान में सती माता माध्यमिक विद्यालय एवं स्वर्गीय महाराज सिंह इण्टर कालेज इटेली में सम्पन्न हुआ इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री विनोद यादव कक्का के प्रतिनिधि सतेन्द्र यादव ने कहा कि भारत सरकार युवाओं को बढ़ावा देने के लिये कई कार्यक्रम विभागों द्वारा चलाये जा रहे हैं युवा इन कार्यक्रमों से प्रेरित होकर अपने जीवन मे लाभ लेने का कार्य करें उन्होंने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है l जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा कि युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत घर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम से युवाओं को जोड़कर युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर सराहनीय कार्य मे जुटें इस मौके पर जय शिव मिश्रा,राज्य प्रशिक्षक महेश कुमार,नरेश सिंह,रनवीर सिंह,सर्वेस कुमार बाथम,विनय यादव,नेहा दीक्षित,आयुष सक्सेना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l