तेजस ख़बर

अमृत महोत्सव में वंदे मातरम गायन के बाद निकाली गयी तिरँगा यात्रा

अमृत महोत्सव में वंदे मातरम गायन के बाद निकाली गयी तिरँगा यात्रा
अमृत महोत्सव में वंदे मातरम गायन के बाद निकाली गयी तिरँगा यात्रा

तिरँगा यात्रा में महिलाओं और युवाओं में दिखा जोश

फफूंद । देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर भाग्यनगर खण्ड समिति द्वारा अमृत महोत्सव मनाया गया।महावीर धाम मंदिर से गाजे बाजे और डीजे के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो नगर की तमाम जगहों पर भृमण करने के बाद वापस रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। रविवार को नगर में मनाए गये आजादी के अमृत महोत्सव में युवाओं ने नगर के महावीर धाम मंदिर से वंदे मातरम गायन के बाद तिरंगा यात्रा निकाली।तिरँगा यात्रा में तीन सौ मीटर से अधिक लंबे तिरंगे झंडे के साथ मौजूद युवा डीजे और बैंड बाजों पर बज रहे देशभक्ति के गीतों पर थिरकते हुए |

यह भी देखें : औरैया में एक बार फिर दिखा तेज़ रफ़्तार का कहर बाईपास पर पलटा ट्रक मौके पर हेल्पर की मौत चालक हुआ फरार

भारत माता की जय और बन्दे मातरम के नारे लगा रहे थे।यात्रा कटरा हेमनाथ,तिराह चमनगंज, गोविंदगंज,मेवातियान,होती हुई अछल्दा चौराहा पहुंची जहां लोगो ने यात्रा का जोरदार स्वागत करते हुए फूलों की बारिश की गयी।यात्रा वापस रामलीला मैदान पहुंची जहां देश की स्वतंत्रता में योगदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद यात्रा समाप्त हुई।

यह भी देखें : समाही फार्मेसी कॉलेज में आयुर्वेद कार्यशाला सम्पन्न

तिरँगा यात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, चैयरमेन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला, अखिलेश कटियार, राम जी मिश्रा,रजत दुबे फौजी,विकास मिश्रा,प्रशांत मिश्रा,गोपाल कृष्ण मिश्रा,जीत कुमारी दुबे,लाला दिवाकर,सभासद प्रबल शर्मा,राजेश त्रिपाठी,शिव कुमार राजपूत,बबलू शर्मा,मिथलेश राजपूत,अंकित रंजन त्रिपाठी,प्रथम चंद्र कौशल,अंकित जयनरायन मिश्रा,दया नरायन मिश्रा,सहित सैकड़ों युवा और महिलाएं शामिल रहीं।

Exit mobile version