कन्चौसी कस्बा के निकट अघार गाँव स्थित सिपाहीलाल रामभरोसे इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत के पूर्व रक्षामंत्री स्व. श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समरथ पाल ने कहा कि नेता जी गरीबों के मसीहा थे, प्रधान कनमऊ अनमोल यादव ने कहा कि धरतीपुत्र ने कई आंदोलनों की अगुवाई कर लोगों को न्याय दिलाया। श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने नेता जी की आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया।
यह भी देखें: नोडल अधिकारी ने डेंगू मरीजों का जाना हाल
इस मौके पर कालेज के प्रबंधक सिपाही लाल, जिला पंचायत सदस्य अहिबरन सिंह पल्लू यादव, प्रधान अनमोल यादव, पूर्व प्रधान अनवर सिंह, प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार, यासीन अली, जगत पाल, विनय यादव, सुमित कुमार, मनोज, रज्जन, पप्पू सिंह, आशिक अली, जयवीर सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।