तेजस ख़बर

महामाई मंदिर को पर्यटक स्थल बनवाने की कबायत शुरू

औरैया, दिबियापुर: ब्रिटिश शासन में दिबियापुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत कन्हों में बनवाया गया महामाई का प्राचीन मंदिर का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन स्थल बनाए जाने के लिए कबायत तेजी से शुरू कर दी है ,इस संदर्भ में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ब्रजेश शुक्ला के पत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिब संजय प्रसाद पर्यटन विभाग से आख्या मांगी है ,जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ,बताते चले कि क्षेत्र के कन्हों ग्राम पंचायत में हिंदुओ की आस्था का प्रतीक महामाई का विशाल मंदिर बना हुआ है। जो लगभग 4 एकड़ भूमि में स्थापित है ,जो कि ब्रिटिश काल से ही क्षेत्रीय जनता के साथ साथ गैर जनपदीय श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है ,श्रद्धालुओं की मान्यता है कि आल्हा ऊदल के जमाने मे राजा सदनसिंह द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया था।

यह भी देखें…सदर विधायक ने गांव में जन चौपाल लगाकर कृषि बिल के फायदे बताएं

मंदिर में विराजमान महामाई मैया अपने भक्तों की मनोरथों को साकार करती है ,साथ ही मंदिर क्षेत्र की आबोहवा देवीय परिवेश का आभास कराती है,श्रद्धालु मनोकामना पूर्ण हों जाने के बाद मंदिर परिसर में तरह तरह के धार्मिक आयोजन भी करवाते है ,आश्रम के कायाकल्प का संज्ञान लेते हुए पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश शुक्ला के अथक प्रयासों से महामाई मंदिर को पर्यटन स्थल की सौगात मिलती दिखाई दे रही है ,पूर्व राज्य मंत्री ब्रजेश शुक्ला के द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग से मंदिर के जीर्णोद्धार किये जाने को लेकर आख्या मांगी गई है।

यह भी देखें…इटावा पुलिस ने चार लुटेरों को लूट के माल के साथ किया गिरफ्तार

इस संदर्भ में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र अमल में लाने के निर्देश दिए है ।वहीं आश्रम के महंत ने बताया कि आश्रम के जीर्णोद्वार के लिए किये जा रहे प्रयास सराहनीय है ,आश्रम में महामाई के दर्शन के लिए जनपद ही नही बल्कि गैर प्रान्तों से श्रद्धालु आते जाते है ।

Exit mobile version