- सैकड़ो पौधों का रोपण हुआ
इटावा। एक पेड़ हमारे समाज के लिए बहुत उपयोगी है। यह वातावरण कोउप शुद्ध करता है हमे छांव देता है और न जाने कितनी औषधियां मिलती , एक पेड़ से कितने लाभ हैं जो गिनाए नहीं जा सकते। यह बात उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. रमाकांत यादव ने वृक्षारोपण के समय छात्रों को संबोधित करते हुए कही।
यह भी देखें : बिना ब्रांडेड खाद्य पदार्थों को करे करमुक्त
शनिवार को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक में 350 छायादार और फलदार पेड़ों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ उपकुलपति ने अपने हाथों से पौधरोपण से किया और छात्रों को संबोधित किया।
यह भी देखें : इटावा में पैसे के लेनदेन में ज्वेलर्स के बेटे की हत्या
विश्वविद्यालय के डीन डॉ.पी.के. जैन ने बताया कि गर्मियों में एक बड़े पेड़ के नीचे औसतन 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम तापमान रहता है। एम.एस. डॉक्टर एस.पी. सिंह ने कहा कि एक पेड़ हर साल करीब एक लाख वर्ग मीटर दूषित हवा को फिल्टर करता है । कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप गुप्ता ने समझाया की एक वृक्ष 80 किलोग्राम पारा ,लिथियम,लेड जैसी जहरीली धातुओं के मिश्रण को सोखने की क्षमता रखता है और साथ ही वैश्विक ताप वृद्धि को कम करता है ।
यह भी देखें : 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आज से लगेगी निशुल्क प्रीकाशनरी डोज
डॉ. विद्या रानी ,डॉ. एम.पी. सिंह ,डॉ. धीरज और डॉ. सुशील कुमार आदि ने भी छात्रों को पेड़ों के अनेकों लाभ बताए ।
इस अवसर पर RDA, इंटर्न और सभी MBBS के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।