औरैया। वन महोत्सव भारत में हर साल 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाने वाला एक सप्ताह का त्यौहार है , जो पेड़ों और पर्यावरण को बचाने और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के कार्य को समर्पित है। इस महापोधा रोपण अभियान का हिस्सा “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत गेल डीएवी मॉडल स्कूल दिबियापुर के कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।
यह भी देखें : चिकित्सा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और व्यवहार पक्ष दोनों का उत्कृष्ट होना जरूरी: योगी
विद्यालय परिसर में आम, नीम, अमरूद, तुलसी, पीपल विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सौभाग्य सिंह तोमर ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर छात्रों को जागरूक किया और यह संदेश दिया कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे से जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए।