Home » रेन ऑफ द कैच कार्यक्रम में वृक्षारोपण एवं लेखन का कार्यक्रम हुआ

रेन ऑफ द कैच कार्यक्रम में वृक्षारोपण एवं लेखन का कार्यक्रम हुआ

by
रेन ऑफ द कैच कार्यक्रम में वृक्षारोपण एवं लेखन का कार्यक्रम हुआ

औरैया। नेहरू युवा केंद्र औरैया के तत्वाधान में कैच द रेन कार्यक्रम विकासखंड अछल्दा में आयोजित किया गया। गोष्ठी में जन संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवा स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने कई कार्यक्रम आयोजित किये। गोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा कि जल ही जीवन है जल के बिना जीवन सुरक्षित नहीं है जल को हमें अनैतिक तरीके से बर्बाद नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में जल को संरक्षित करनेके लिए व्यवस्था बनानी चाहिए यह व्यवस्थाएं जब तक गांव स्तर पर नहीं होगी तब तक जल संरक्षण नहीं हो सकता पेयजल की व्यवस्था हमारे देश में कम है |

यह भी देखें : पिता जी की 21वी पुण्यतिथि पर समाजसेवी ने किया शरबत वितरण

इसलिए पानी का दुरुपयोग ना कर सदुपयोग करें समर सेविल के माध्यम से आजकल जरूरत से ज्यादा पेय जल का दुरुपयोग किया जा रहा है नालियों में लैट्रिन टैंको में पानी की पाइप डालकर घंटों बर्बाद किया जाता है। इस दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी स्वयंसेवी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाएं जिससे भविष्य में पेयजल की समस्या से निपटा जाए इसकी रिपोर्ट स्वयंसेवकों को समय पर भेजने के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश सिंह दिनेश सिंह, भानु प्रताप, अजय कुमार, अशोक कुमार व नेहा सहित तमाम नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। पोस्टर लेखन वृक्षारोपण एवं दिवाल लेखन मैं विशेष योगदान दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुनौली मंडल अध्यक्ष गिरिराज सिंह ने की।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News