रामपुर में आजम खां के परिजनों से भेंट करने के बाद पूर्व राज्यपाल पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में यूपी और उत्तराखंड के राज्यपाल रहे डाक्टर अजीज कुरैशी के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने पर रायबरेली में ऊंचाहार के सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने सोमवार को बताया कि डा कुरैशी शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खां के परिवार का हाल लेने रामपुर गए थे। इस दौरान उन्होने पत्रकारों से बातचीत में सीतापुर जेल में निरूद्ध श्री खां पर ज्यादती करने के आरोप लगाते हुये योगी सरकार के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।
यह भी देखें : किसी बड़े दल से नहीं होगा कांग्रेस का गठबंधन, छोटे दलों से होगा समझौता – अजय कुमार लल्लू
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया है मामला
पूर्व राज्यपाल की टिप्पणी से आहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता आकाश सक्सेना ने रविवार रात डा कुरैशी के खिलाफ रामपुर के सिविल लाइंस थाने में आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी,124 ए (राजद्रोह) और 505 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर आगे कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके डा. कुरैशी ने शनिवार रात आजम खां के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के दौरान कहा था कि यह इंसान और शैतान की लड़ाई है। एक तरफ राक्षस है जबकि दूसरी ओर शैतान हैं, ऐसे में सिर्फ दुआ की जा सकती है। उन्होने कहा था कि रामपुर वालों को इसके खिलाफ सड़कों पर उतरना चाहिए, सड़कें बंद कर देना चाहिए।
यह भी देखें : औरैया में डीएसपी रहे गोंडा के एएसपी को मिला गोविंद बल्लभ पंत पुरुस्कार
रायबरेली में दर्ज हुआ सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक मनोज कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रायबरेली की ऊंचाहार कोतवाली में शिवगढ़ इलाके के निवासी दिलीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ0 मनोज कुमार पांडेय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव में सार्वजनिक रूप से जनता को सम्बोधित करते हुए श्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस संबंध में दिलीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
यह भी देखें : आईपीएस बनकर करोड़ो के आभूषण ठगने वाला बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार
वीडियो एडिट कर तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया
दूसरी ओर मनोज पांडेय ने मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है । उनके विरोधी उनकी बढ़ती लोकप्रियता को हजम नहीं कर पा रहे हैं और उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसको एडिट और तोड़मरोड़ कर गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
यह भी देखें : सीएम योगी ने सभी जिलों में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए, संक्रामक रोगों के बढ़ने से लिया एक्शन