- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-दौसा पहले खंड का करेंगे लोकार्पण
- कुल 1,386 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा 8 लेन वाला एक्सप्रेस बन जाएगा
- जरूरत पर 12 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा यह एक्सप्रेसवे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौसा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे कि पहले खंड का लोकार्पण करेंगे। दिल्ली मुंबई को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है। निर्माण पूरा होने के बाद यह दुनिया का सबसे लंबा आठ लेन वाला एक्सप्रेस वे बन जाएगा। खास बात यह है कि जरूरत पड़ने पर इसे 12 लेन तक चौड़ा किया जा सकेगा। फिलहाल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के दिल्ली से दौसा को जोड़ने वाले 246 किलोमीटर लंबाई के पहले खंड का निर्माण 12,150 करोड़ रुपए की लागत से किया जा चुका है।
यह भी देखें : जेल में बिना लिखा-पढ़ी के पति के साथ रात में मिली अब्बास अंसारी की पत्नी निखत गिरफ्तार
इसी का लोकार्पण करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री दौसा पहुंच रहे हैं। इस एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा होने से जहां दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा दूरी में 12 फीसदी की कमी आएगी, वहीं समय में भी 50 फीसदी की कमी आ सकती है। मौजूदा समय में सड़क मार्ग से दिल्ली मुंबई आने या जाने में 24 घंटे लग जाते हैं। एक्सप्रेस वे तैयार हो जाने के बाद यह समय 12 घंटे तक कम हो जाएगा।
यह भी देखें : निवेशकों को जागरूक करने को निकाली रैली
50 हावड़ा ब्रिज के बराबर लगेगा लोहा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगभग 12 लाख टन स्टील की खपत होनी है, जो 50 हावड़ा ब्रिज के बराबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट में इस एक्सप्रेस वे की कई शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि यह परियोजना 10 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित करने जा रही है। यही नहीं इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 80 लाख टन सीमेंट का भी प्रयोग होगा, सीमेंट की यह खपत 350 स्टऐचू ऑफ यूनिटी में लगने वाले सीमेंट के बराबर है।
#दिल्ली_मुंबई_एक्सप्रेस_वे पर ऑप्टिकल फाइबर केबल, पाइपलाईन, सौर ऊर्जा एवं वाटर हार्वेस्टिंग के लिए विशेष प्रावधान !#BuildingTheNation #Delhi_Mumbai_Express_Way #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/UNTcgk9G0E
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 12, 2023