- बस व् बाइक की भिड़ंत में दो सगे भाई मरे
- एक अन्य घटना में बैलगाड़ी बाइक टकराने से युवक की मौत
फर्रूखाबाद। जनपद में दो सगे भाइयो सहित तीन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई परिजनों में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस की भिड़ंत में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव सरोतिया निवासी अंकुर (25) व अंशु (22) पुत्रगण उमेश चंद्र दीक्षित कानपुर में रहकर एक प्राइवेट नौकरी करते थे।आज सुबह दोनों भाई अपनी प्लैटिना बाइक से ही कानपुर के लिए निकले थे।वह कायमगंज अलीगंज मार्ग पर गांव नियामतपुर ढिलावली के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही परिवहन विभाग की अनुबंधित बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें अंकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए अंशु ने सीएचसी पहुंचकर दम तोड़ दिया।
यह भी देखें : अल्ट्रामैरॉथन यात्रा पहुंची राजपूत रेजिमेंटल फतेहगढ़
दूसरा मामला थाना कमालगंज क्षेत्र में बैलगाड़ी से टकराकर युवक की मौत हो गयी| सूचना पर परिजन मौके पंहुचे उनमे कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम गाँव महरूपुर रावी निवासी 15 वर्षीय अंशुल उर्फ गुल्लू पुत्र स्व नाना मोटर साइकिल से अपने गाँव से रजीपुर जा रहा था| अंशुल जब पावर हाउस के निकट पंहुचा तो बैलगाड़ी से मोटरसाइकिल टकरा गई और गम्भीर रूप से घायल हो गया| परिजन घायल अंशुल को सीएचसी कमालगंज लेकर पहुंचे| जहां चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।
यह भी देखें : आपन अर्घ्य स्वीकार करी देवता आ पूरा करी मनसा हमार