Tejas khabar

ट्रेन कि चपेट में आने से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत

ट्रेन कि चपेट में आने से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत
ट्रेन कि चपेट में आने से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत

अछल्दा। दिल्ली – हावड़ा रेल मार्ग पर रेलवे क्रासिंग गेट नंबर 13 बी क्रॉस करते समय मालगाड़ी की टक्कर से वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुँची आरपीएफ व जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। घर वालो सूचित कर पंचनामा करके शव भेजा गया। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग रविवार की सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर गेट नम्वर 13 बी क्रासिंग को निवासी गड़वाना मछला अहमद पुत्र रहीम उम्र 65 बर्षीय जो कि लाइन पार करते समय |

यह भी देखें : समाजसेवियों , कवियों तथा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

मालगाड़ी को हॉर्न नही सुनाई दिया जिससे इटावा की तरफ से आरही ट्रेन ने वृद्ध के टक्कर मार दी सिर में टक्कर लगने से तुरंत मौत हो गई। मालगाड़ी को होमसिग्नल से 5 मिंट के लिय रोक दिया गया । मौके पर कस्वावासी की भीड़ इकट्ठा हो गई जब लोगो ने शिनाख्त की तो बताया कि अपनी बेटी दामाद शकील निवासी दलीपपुर में रहते जो आटा मांग कर गुजारा करते थे । ट्रेक से शव हटाने के बाद में ट्रक को क्लियर किया गया । वही जीआरपी ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी देखें : अपना दल से युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया

Exit mobile version