Tejas khabar

धू- धू कर जला ट्रांसफार्मर, घंटो मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

धू- धू कर जला ट्रांसफार्मर, घंटो मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
धू- धू कर जला ट्रांसफार्मर, घंटो मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

औरैया। शहर के मोहल्ला तकिया में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर फुंक गया। मोहल्ले के लोग जागे तो देखा ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकल रही थी। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी आ गई , और लाइट बन्द करवाकर करीब दो घण्टे में आग पर काबू पाया जा सका। अगर दिन में ट्रांसफार्मर फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। अप्रैल माह में ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है।

यह भी देखें : मैगी बनी काल,गंगा बैराज मै डूबने से 17 वर्षीय छात्र की हुई मौत मदद न होते देख दोस्त हुआ बेहोश

ऐसे में खुले में रखे ट्रांसफार्मर भी हीट हो गए है। इसके अलावा लोड भी बढ़ गया है। गुरुवार की देर रात तकिया मोहल्ले में रखा ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ फट गया। धमाका सुन लोगों की नींद खुल गई और वह बाहर निकले। ट्रांसफार्मर आग की लपटों से घिरा था। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां आ गई ।पॉवर हाउस सूचना देकर लाइट बन्द कराई गई। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रात भर बिजली गुल रही औऱ अंधेरा छाया रहा। देर शाम को ट्रांसफार्मर रखने की प्रक्रिया जारी थी।

यह भी देखें : सीएम हेल्प लाइन पर की सडक निर्माण की मांग

Exit mobile version