Home » संचारी रोग नियंत्रण के लिए नगर पंचायत में सभासदों का प्रशिक्षण

संचारी रोग नियंत्रण के लिए नगर पंचायत में सभासदों का प्रशिक्षण

by
संचारी रोग नियंत्रण  के लिए नगर पंचायत  में सभासदों का प्रशिक्षण

संचारी रोग नियंत्रण के लिए नगर पंचायत में सभासदों का प्रशिक्षण

अछल्दा। शासन के निर्देशन व जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव के आदेश के अनुपालन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता के लिए सोमवार को अछल्दा नगर पंचायत कार्यालय सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद अछल्दा से आये डॉक्टरों ने सभासदो को प्रशिक्षणद देने हेतु बैठक हुई। जिसमें सभी लोगो को बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता के लिए कस्बे के हर मोहल्ले में घर-घर जाकर निर्धारित बिंदुओं की जांच परख करने के निर्देश दिए गए।

यह भी देखें : औरैया में नई पुलिस कप्तान चारू निगम ने संभाला काम काज,एसपी रहे अभिषेक वर्मा को समारोह में साथियों ने दी विदाई

इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिमागी बुखार , खांसी व क्षय रोगियों की निगरानी जांच एवं उपचार की व्यवस्था रोगियों को निःशुल्क परिवहन के लिए वाहन सेवा की व्यवस्था लार्वा रोधी गतिविधियां चलाए जाने साथ ही इसके लिए आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करेगी, और चिकित्सा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपेगी।

यह भी देखें : ऐतिहासिक पक्का तालाब में फिर हुई हजारों मछलियों की मौत

इसी तरह नगर विकास से संबंधित से संबंधित ईओ कृष्ण प्रताप सरल व नगर अध्यक्ष राजेश पोरवाल द्वारा जल निकास , हैंडपंपों की मरम्मत , हैंडपंपों के प्लेटफार्मों का निर्माण , नाले- नालियों की सफाई ,समय से किया जाना आवश्यक है। इस बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा के यूनीसेफ से डीएमसी नरेन्द्र शर्मा, बीएमसी सुबोध चतुर्वेदी , डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर अभिषेक कुमार , बीसीपीएम सतेन्द्र कुमार, चेयरमैन राजेश पोरवाल नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल ,जयनारायण बाबू,पंकज श्रीवास्तव, अमित राहुल ,फिरोजखान सभासद आदि नगर पंचायत के कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News