औरैया के फफूंद स्टेशन पर जीआरपी ने शातिर को दबोचा
औरैया। जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन फफूंद पर जीआरपी ने ट्रेन रेलवे स्टेशन ओवर उनके आसपास चोरी करने वाले एक शातिर को 8 मोबाइल फोन व दो साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। शातिर आरोपी को पूछताछ के बाद भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में रेलवे स्टेशन ,ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी अभियान चला रही है इसी अभियान में जीआरपी इटावा जंक्शन के थाना प्रभारी के निर्देशन में गठित टीम ने फफूंद स्टेशन से मनोज पुत्र रामसिंह निवासी बेलपुर थाना बिधूना को गिरफ्तार किया।
यह भी देखें : रामलला की प्रतिमा के लिये मैसूर से पहुंची शिलायें
पास से चोरी के 8 मोबाइल फोन और दो साइकिल बरामद हुई है। जीआरपी ने बताया कि उसके खिलाफ 2020 में बिधूना थाने में भी मामला दर्ज हुआ था। पूछताछ में शातिर ने बताया कि वह राह चलते लोगों, बस स्टैंड, वाहन पार्किंग आदि स्थानों से लोगों के सामान की चोरी करता है। रेलवे स्टेशन पर जाकर प्लेटफार्म से यात्रियों को चिन्हित कर उनकी रेकी करते हुए उनके पीछे पीछे ट्रेन में चढ़ जाता था और यात्री जब अपना मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए लगा कर सो जाते थे या इधर-उधर हो जाते थे |
यह भी देखें : तड़के हुई मुठभेड़ में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, बिना नंबर की स्कॉर्पियो भी मिली
तो मौका पाकर वह यात्रियों के कीमती सामान, मोबाइल फोन आदि की चोरी कर तुरंत वहां से निकल जाता था। जैसे ही ट्रेन धीमी होती, उसी समय वह ट्रेन से उतर कर भाग जाता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में जीआरपी चौकी फफूंद के प्रभारी उपनिरीक्षक जय किशोर गौतम, मुख्य आरक्षी जितेंद्र व पवनेश आदि शामिल रहे।