चेनपुलिंग होने से दस मिनट खड़ी हुई ट्रेन,1 को पकड़ा

औरैया

चेनपुलिंग होने से दस मिनट खड़ी हुई ट्रेन,1 को पकड़ा

By Tejas Khabar

October 10, 2023

अछल्दा। दिल्ली-हावड़ा रूट पर गेट के 13 बी रेलवे फाटक पर चेन पुलिंग के आनन्द बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस क्रासिंग के बीचों बीच खड़ी हो गई। क्रॉसिंग पर खड़ी होने से पैदल निकलने वाले राहगीरों दस मिनट तक क्रासिंग पर खड़ा होना पड़ा। कानपुर से आनन्द बिहार जा रही 22857 मंगलवार की सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर यात्रियों ने चेनपुलिंग करदी जिससे ट्रेन गेट नम्बर 13 बी के बीचों बीच रुकने से अछल्दा- बिधूना मार्ग पर जाम लग गया।। ट्रेन खड़ी होने से कई यात्री भागने में सफल रहे।

यह भी देखें : आमजन की समस्याओं का रखा जाएगा ध्यान-भुवन प्रकाश गुप्ता

मौके पर आरपीएफ के कांस्टेबल ने चेनपुलिंग कर भाग रहे 1 यात्री को पकड़ लिया और दिबियापुर आरपीएफ थाने में भेज दिया ।रेल कर्मचारियों की मदद से होस पाइप को जोड़कर ट्रेन को 10 मिनट बाद 6 बजकर 56 पर रवाना किया गया। वही पैदल निकलने वाले राहगीरों को 10 मिनट तक क्रासिंग पर जूझना पड़ा।वही मौजूद लोगों ने बताया कि 3 यात्रियों को चेनपुलिंग मे पकड़ा गया था लेकिन आरपीएफ के कांस्टेबल मनीष ने बताया की 1 यात्री को पकड़कर कर दिबियापुर कार्यवाही के लिए भेजा गया है।आरपीएफ के प्रभारी रजनीश रॉय से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया।