मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार और अभिनेत्री स्मृति सिन्हा की आने वाली फिल्म एक था जोकर का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म एक था जोकर का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस फिल्म के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं, जबकि निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक जोकर से होती है, जो अपनी कला से अपने पैसे कमाता है और अपने बेटे का भरण पोषण करता है। सड़क पर उसकी जिंदगी कटती है। लेकिन एक दिन दुर्घटना में वह अपाहिज हो जाता है, जिसके बाद उस पेशे को उसका बेटा (यश कुमार) अपना लेता है। इसी बीच उसकी शादी स्मृति सिन्हा से होती है। फिर दोनों अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर आईएएसबनाता है, लेकिन जमाने की रीत के अनुसार उसका बेटा पैसा और पावर के नशे में अंधा हो जाता है और एक अमीर लड़की से शादी करता है। वह अपने माता पिता को भी दुत्कार देता है।
यह भी देखें : आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का दूसरा गाना नाच रिलीज
यश कुमार ने कहा कि यह फिल्म वर्तमान समाज की हकीकत को प्रस्तुत करती है। फिल्म में जोकर का किरदार निभाना मेरे लिए आसान नहीं रहा, लेकिन जब आज मैं अपने फिल्म की ट्रेलर देखता हूं, तो मुझे सुकून मिलता है। लेकिन यह फिल्म कैसी होगी, इसका फैसला दर्शकों को करना है, जब यह फिल्म रिलीज होगी। मैं अभी बस इतना कहना चाहूँगा कि आप सभी इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें। इस फिल्म के संवाद से गाने तक आपको बेहद पसंद आएंगे। यश कुमार एंटरटेनमेट प्रस्तुत फिल्म एक था जोकर में यश कुमार और स्मृति सिन्हा के साथ विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार राजेश मिश्रा, शेखर मधुर एवं धरम हिंदुस्तानी हैं। कहानी यश कुमार और पटकथा एवं संवाद एस. के. चौहान ने लिखे है।