26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा स्टारर ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी स्टारर वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर मेडिकल ड्रामा वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर कर दी है।
यह भी देखें : खेसारीलाल यादव की फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक रिलीज
इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर नौ सिंतबर को रिलीज किया जाएगा। अभिनेत्री तापसी पन्नू और दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति स्टारर ऐनाबेल सेतुपति का भी फर्स्ट लुक पोस्टर्स रिलीज हो गया है।
पहले बात करते हैं ‘मुंबई डायरीज 26/11’ की । फिल्मकार निखिल आडवाणी ने इसका ट्रेलर शेयर कर लिखा, “मुंबई के सभी साइलेंट वॉरियर्स को सलाम।” यह वेब सीरीज 26 नवंबर 2008 के दिन मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसे डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिक्स और अन्य हॉस्पिटल स्टाफ के इर्द-गिर्द घूमेगी जिन पर हमले से घायल हुए लोगों के साथ आतंकवादियों का इलाज करने का जिम्मा है।
यह भी देखें : विक्रांत मैसी के साथ काम करेंगी सारा अली खान
सेतुपति का फर्स्ट लुक पोस्टर्स धमाकेदार
अभिनेत्री तापसी पन्नू ,तमिल फिल्म स्टार विजय सेतुपति के साथ अपनी आने वाली फिल्म एनाबेल सेतुपति को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। अब निर्माताओं ने आधिकारिक रुप में तापसी पन्नू और विजय सेतुपति स्टाटरर इस फिल्म का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। तापसी पन्नू ने फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया हैं। तापसी ने पोस्टर्स रिलीज करते हुए लिखा है, “क्योंकि कभी-कभी एक जिंदगी सब कुछ देखने के लिए काफी नहीं होती।”
यह भी देखें : एक प्यार का नगमा है, डम डम डिगा डिगा,जिस देश में गंगा बहती है जैसे सदाबहार गीत गाने वाले मुकेश का आज के ही दिन हुआ था निधन
विजय सेतुपति और तापसी पन्नू स्टारर ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म 17 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम की जाने वाली है। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़, भाषाओं में स्ट्रीम किया जा रहा है। हिंदी में रिलीज होने वाली इस फिल्म का टाइटल ‘ऐनाबेल राठौर’ है।