Tejas khabar

थलापति विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बीस्ट’ का ट्रेलर रिलीज

थलापति विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बीस्ट' का ट्रेलर रिलीज
थलापति विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बीस्ट’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय की आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बीस्ट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ‘बीस्ट’ के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर किया है। ट्रेलर में विजय दमदार एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं।

यह भी देखें : टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया हैरतअंगेज स्टंट वीडियो

नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय के अलावा पूजा हेगड़े, सेल्वाराघवन शाइन टॉम चाको, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और जॉन विजय सहायक भी लीड रोल में हैं। गौरतलब है कि बीस्ट, विजय की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जिसे मेकर्स तमिल के अलावा तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलायलम भाषाओं में भी ला रहे हैं। यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version