मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पहली वेबसीरीज फर्जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
शाहिद कपूर और दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति की वेबसीरीज की फर्जी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।राज एंड डीके रचित यह डार्क क्राइम कॉमेडी सीरीज है। इसमें शाहिद के साथ विजय सेतुपति मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
यह भी देखें : रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का फर्स्ट लुक रिलीज
फर्जी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत जबर्दस्त डायलॉग के साथ होती है। इसमें शाहिद कपूर को नोटों के बिस्तर पर गिरते दिखाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में उनकी आवाज़ में एक डायलॉग चल रहा है। वे कह रहे हैं, पैसों से खुशियां नहीं खरीद सकते। ये डायलॉग सिर्फ वो लोग मारते हैं, जिनके पास पैसे होते ही नहीं हैं।
यह भी देखें : अक्षरा सिंह का गाना ‘कितने झूठे’ रिलीज
साला मुझे इतना पैसा कमाना है कि मुझे उसकी इज्ज़त ही नहीं करनी पड़े।वहीं विजय सेतुपति एक सीन में कह रहे हैं, सबके अंदर चोर है, सब चांस के लिए वेट करता है। आठ एपिसोड्स वाली इस वेबसीरीज में केके मेनन, अमोल पालेकर,राशि खन्ना, रेजिना केसेंड्रा और भुवन अरोड़ा की भी अहम भूमिका है। फर्जी 10 फरवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।