Site icon Tejas khabar

रितेश पांडेय की फिल्म आसरा का ट्रेलर रिलीज

रितेश पांडेय की फिल्म आसरा का ट्रेलर रिलीज

रितेश पांडेय की फिल्म आसरा का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता रितेश पांडेय की आने वाली फिल्म आसरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म आसारा का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म में रितेश पांडेय, अवधेश मिश्रा और सपना चौहान मुख्य भूमिका में है।इस फिल्म के निर्देशक आनंजय रघुराज है।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश में नौकरी व रोजगार की कोई कमी नहीं :योगी

निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि आसरा एक ऐसी कहानी पर बनी फिल्म है जो दर्शकों को इमोशनली अपनी और खींचेगी। इस फिल्म को कोई भी दर्शक अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देख सकता है। फिल्म का पैमाना काफी बड़ा है और जल्दी हम इसे रिलीज भी करने वाले हैं। तब तक मैं अपने भोजपुरी के दशकों से अपील करूंगा कि वह इस फिल्म के ट्रेलर को देखें और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करें। रितेश पांडेय ने कहा कि आसरा जैसी फिल्में रोज नहीं बनती और जब बनती है तो वह दिल को छू जाती है, इसलिए मैं बस भोजपुरी मूवी लवर्स इतना ही कहना चाहूंगा कि इस फिल्म को आप खूब प्यार और आशीर्वाद दें, क्योंकि यह आपकी फिल्म है इसलिए इसको हिट करने की जिम्मेवारी आपकी भी बनती है।

यह भी देखें : अश्लील तस्वीरों के नाम पर युवती को ब्लैकमेल करने के मामले में मुकदमा दर्ज

फिल्म आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक अनंजय रघुराज और सह-निर्माता निवेदिता कुमार हैं।फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है और फिल्म के संगीतकार रजनीश मिश्रा, सजन मिश्रा, शुभम तिवारी है, जबकि गीतकार रजनीश मिश्रा आशुतोष तिवारी शुभम सिग्रीवाल और दुर्गेश हैं। एक्शन प्रदीप खड़का और दिनेश यादव का है जबकि कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, दिलीप मिस्त्री, मनोज गुप्ता और महेश आचार्य हैं। फिल्म में रितेश पांडेय, सपना चौहान और अवधेश मिश्रा के साथ-साथ नेहा पाठक, मनोज टाइगर, अनीता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा रंभा साहनी और स्वस्तिका राय हैं।

Exit mobile version