Tejas khabar

राजकुमार राव और कृति सैनन की ‘हम दो हमारे दो’ का ट्रेलर रिलीज

राजकुमार राव और कृति सैनन की 'हम दो हमारे दो' का ट्रेलर रिलीज
राजकुमार राव और कृति सैनन की ‘हम दो हमारे दो’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और कृति सैनन की आने वाली फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राजकुमार राव और कृति सैनन की आने वाली फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर इस फैमिली ड्रामा फिल्म का ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया है। ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारे ट्रेलर के साथ अब होगी यह दिवाली फैमिली वाली।”

यह भी देखें : ‘ऊंचाई’ में टूरिस्ट गाइड के किरदार में नजर आयेंगी परिणीति चोपड़ा

गौरतलब है कि फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का निर्देशन अभिषेक जैन ने किया है। इस फिल्म में परेश रावल, रत्ना पाठक और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक युवा विवाहित जोड़े के इर्दगिर्द घूमती है। यह कपल अपने जीवन के खालीपन को भरने के लिए माता-पिता को गोद लेने का अनोखा फैसला करता है। यह फिल्म 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Exit mobile version