Tejas khabar

जॉन-अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज

जॉन-अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज

जॉन-अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम,अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिका निभायी है।फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।          अर्जुन कपूर ने इस ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘विलेन की दुनिया में आपका स्वागत है।’

यह भी देखें : अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का गाना तेरे साथ हूं मैं रिलीज

ट्रेलर को टी-सीरीज के ऑफिशियल चैनल पर भी रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में यह बताया गया है कि तकरीबन 8 साल बाद विलेन लौटकर आ गया है। और इस बार वह उन लड़कियों को निशाना बना रहा है जो एक तरफा प्यार करती हैं। इस बार यह विलेन एक नए अंदाज में      देखने को मिलेगा, क्योंकि यह दिल टूटे आशिकों का मसीहा बनने आया है।

यह भी देखें : रणबीर कपूर के साथ काम करेंगे कार्तिक आर्यन!

ट्रेलर को देखकर यह लग रहा है कि इस कहानी में जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं। वहीं, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी भी सस्पेंसफुल किरदार में नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि मोहित सूरी के निर्दशन में बन रही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को टी-सीरीज और बालाजी टेलिफिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी देखें : संजय लीला भंसाली ने शुरू की ‘हीरामंडी’ की शूटिंग

यह भी देखें : रेखा से डांस की तुलना किये जाने पर खुश हैं उर्वशी रौतेला

यह भी देखें : तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू का गाना फतेह रिलीज

Exit mobile version