Tejas khabar

अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म विजेता का ट्रेलर रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म विजेता का ट्रेलर रिलीज
अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म विजेता का ट्रेलर रिलीज

मुंबई | अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘विजेता’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से लांच कर दिया गया है। वर्ल्डवाइड चैनल एवं जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत विजेता में अरविन्द अकेला कल्लू एक धावक की भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है |

यह भी देखें : हर साल चार-पांच फिल्मों में काम करना चाहते हैं सनी देओल

कि अवधेश मिश्रा ,देव सिंह को रनिंग के लिए तैयार करते हैं और वह रेस जीत भी जाता है,लेकिन अवधेश मिश्रा को उस समय झटका लगता है। जब देव सिंह, अवधेश का नाम न लेते हुए सुशील सिंह को अपना कोच बताता है।

यह भी देखें : रणवीर सिंह की फिल्म 83 का लहरा दो गाना रिलीज

गौरतलब है कि फिल्म विजेता में अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, कनक पाण्डेय अनूप अरोरा, जे नीलम वशिष्ठ, सुबोध सेठ, यादुवेन्द्र यादव, राकेश त्रिपाठी आदि हैं। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। संगीतकार गीतकार श्याम देहाती एवं आजाद सिंह हैं।

Exit mobile version