औरैया। सहायल थाना क्षेत्र के गांव अंडा अघारा में एक ईंट भट्टा पर काम करने वाला मजदूर का पांच वर्षीय बेटा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। उधर परिजनों ने हंगामा काटते हुए चालक पर जबरन ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोप लगाया है।
सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। अंडा अघारा स्थित ईंट भट्टा पर काम करने वाला फफूंद के सरायपुर बिहारीदास निवासी अनुरागी काम करता था। शनिवार दोपहर बाद अनुरागी का पांच साल का बेटा सुनील खेल रहा था। इसी बीच भट्टे का ट्रैक्टर लेकर चालक जा रहा था।
यह भी देखें : सबे असलमी के साथ उर्स हाफिज़े बुख़ारी की हुई शुरुआत
सुनील उसकी चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन दौड़े लेकिन तब तक चालक फरार हो गया। इधर परिजनों ने चालक पर जबरन ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों का आरोप था वह भट्टा मालिक से रुपए मांग रहा था।जिस पर बहस हो रही थी तभी चालक ने मेरे मासूम बेटे पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना के बाद से भट्टे से भी सभी लोग फरार हो गए। परिजन बिना मुआवजा के शव नही उठने दे रहे थे। सूचना पर सीओ एमपी सिंह भी पहुंच गए और परिजनों को समझा रहे थे।