इटावा। ईमानदारी अभी जिन्दा है इसका जीता जागता उदाहरण यूपी के इटावा शहर में शास्त्री चौराहा पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस जवानों ने दिया। रुपए व ज्वैलरी से भरे पर्स मिलने पर जवानों ने उसके मालिक की पहचान कर उन्हें लौटा दिया। दरअसल बात यह थी कि सोमवार दोपहर के समय शहर के शास्त्री चौराहा पर टीएसआई रिपुदमन सिंह, हमराह साथी हैडकांस्टेबिल गुड्डू सिंह चंदेल व होमगार्ड धर्मेन्द्र सिंह के साथ शहर की वन-वे ट्रेफिक व्यवस्था कोे संभाले हुए थे। तभी मोटर साइकिल पर सवार एक युवक व उसके साथ बैठी एक युवती का पर्स बाबा द मॉल के पास गिर पड़ा।
यह भी देखें :कोविड अभी ख़त्म नहीं हुआ है, भूलकर भी न बरतें लापरवाही
पर्स गिरने से युवती अंजान थी और दोनों तेजी से शहर की तरफ चले गए। लेकिन इसी बीच हैडकांस्टेबिल गुड्डू सिंह चंदेल की पर्स पर निगाह पड़ी तो वह मौके पर पहुंचे और पर्स को कब्जे में लेकर तुरंत ड्यूटी पर मौजूद अपने अधिकारी के सुपुर्द किया। जब उन्होंने लेडीज पर्स की तलाशी ली तो उसमें 8500 रुपए रखे होने के साथ ही ज्वैलरी रखी हुई थी। साथ ही ज्योति नाम से आधार कार्ड, एटीएम भी रखा था। इस पर टीएसआई ने पर्स में मिले मोबाइल नम्बर के जरिए युवती को पर्स गिरने की सूचना दी।
यह भी देखें :फर्रुखाबाद में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, रिश्तेदार युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग
कुछ देर बाद ही युवती ज्योति अपने भाई प्रशांत कुमार निवासी नगला हरदू चौबिया के साथ शास्त्री चौराहे पर पहुंची। इस पर टीएसआई व उनकी टीम ने युवती के पर्स को सामान समेत वापस लौटा दिया। इस पर भाई-बहन ने यातायात पुलिस का आभार जताया। युवती ज्योति ने बताया कि वह बाजार करने के लिए गांव से इटावा आयी थी तभी अचानक उर्स पर्स गिर गया था जिससे वह काफी मायूस हो गई थी। लेकिन पर्स मिलने से उसकी खुशी दोगुनी हो गई।
यह भी देखें :घटनाओं के विरोध में विहिप नेताओं ने सौंपा ज्ञापन