समूचे जनपद में चलाया गया यातायात जनजागरूकता अभियानऔरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर अभियान के तहत थाना दिबियापुर के अन्तर्गत स्थित विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब व यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में यातायात निरीक्षक डॉ के के मिश्र द्वारा बताया गया कि यातायात जागरूकता में आप सभी विद्यार्थियों की अहम जिम्मेदारी है कि अपने आस पड़ोस और रिश्तेदारों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें जिससे किसी की अनहोनी से बचा जा सके, वहीं सड़क सुरक्षा के ब्रांड एम्बेसडर विक्रान्त दुबे ने बताया कि सड़क हादसों में लगाम लगाने
यह भी देखें: संचारी व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए तेजी लाएं – सीएमओ
के लिए सबसे बड़ी चीज है आपकी कुशल ड्राइविंग जिससे आप सिर्फ अपनी ही नही बल्कि सामने वाले वाहन पर भी सतर्कता से नजर रख सकते हैं उन्होंने बताया कि घायल व्यक्तियों की तुरन्त मदद करें न तो आपसे कोई पूछताछ की जाएगी बल्कि आपको शासन के द्वारा पांच हजार रुपये का पुरुष्कार भी दिया जाएगा, इस मौके पर ए आर टी ओ रिहाना बानो एवं विद्यालय के प्रचार्य तथा सम्सत स्टाफ और यातायात पुलिस से आशीष सचान, कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे। साथ ही इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में पीएसआई दिनेश भदौरिया ने यातायात नियमों को बच्चों को बताया कि अपनी जिंदगी में इन नियमों का पालन करें इस मौके पर प्रधानाचार्य अनूप कुमार मिश्रा व समस्त स्टाफ सहित यातायात पुलिस की तरफ से हेड कांस्टेबल होशियार सिंह मौजूद रहे।