30सितंबर व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग,इटावा से एक हजार पोस्ट कार्ड भेजें जायेगे
इटावा |अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आह्वान पर आज व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में बस स्टैंड तिराहा पर व्यापारी की मन की बात पोस्टकार्ड भेजो अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें व्यापारियों की प्रमुख मांगों को प्रमुखता से लिखी गई |
यह भी देखें : त्योहार पर रविवार बंदी समाप्त होने पर व्यापारियों में खुशी की लहर
जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने पोस्टकार्ड अभियान को संबोधित करते हुए कहा 30 सितंबर व्यापारी दिवस घोषित किया जाए जिस प्रकार किसान दिवस शिक्षक दिवस मजदूर दिवस उसी तरह व्यापारियों के लिए भी 30 सितंबर व्यापारी दिवस घोषित किया जाए पेट्रोल डीजल और रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए जीएसटी की खामियों को समाप्त कर 1 वर्ष तक का अर्थदंड न लिया जाए इन सभी मांगों को लेकर आज जनपद इटावा में प्रधानमंत्री जी को संबोधित मन की बात पोस्टकार्ड अभियान प्रारंभ किया गया है यह अभियान पूरे जनपद में 3 सितंबर तक लगातार चलाया जाएगा।
यह भी देखें : स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कहां व्यापार मंडल द्वारा 1000 पोस्टकार्ड इटावा जनपद से प्रधानमंत्री जी को भेजे जाएंगे
इस मौके पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी,जिला मंत्री इक़रार अहमद, जिला मंत्री गणेश प्रसाद अग्रवाल, जिला मंत्री संतोष कुमार वर्मा, जिला मंत्री संजीव राजपूत, जिला युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, नगर मंत्री नवनीत जैन, नगर मंत्री उमेश कुमार कुशवाहा, अभिषेक जैन,गोलू सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।