पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक
इटावा | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई इसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल सहित अन्य कस्बों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया |
यह भी देखें : पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का शोषण किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा
जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने शहर में लगने वाले जाम की समस्या को प्रमुखता से रखी व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने के लिए मांग की इस बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल, जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी,युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह, लाइनपार अध्यक्ष पंकज कुशवाहा,
यह भी देखें : महान दल की जनाक्रोश रैली का समापन 26 को सैफई में
महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत, जिलामंत्री इक़रार अहमद, गणेश प्रसाद अग्रवाल, संतोष कुमार वर्मा, संजीव राजपूत, अल्ताफ करीमी, युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर, लखना अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी,बसरेहर युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी,युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य, सर्राफा एसोसिएशन मंत्री श्याम जी, नगर मंत्री अभिषेक जैन, आजाद राईन, सलमान राईन, बिचपुरी खेड़ा हाजी सफीक उद्दीन,जसवंत नगर महामंत्री डॉक्टर राम वरण यादव, उपेंद्र सिंह गौर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।