Home » दिबियापुर में व्यापारियों ने बैठक कर बाईपास की मांग उठाई

दिबियापुर में व्यापारियों ने बैठक कर बाईपास की मांग उठाई

by
दिबियापुर में व्यापारियों ने बैठक कर बाईपास की मांग उठाई
  • कस्बे के अंदर से फोरलेन स्टेट हाईवे निकाले जाने से नुकसान की आशंका से सहमे व्यापारी
  • जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे व्यापारी
  • परमहंस धाम में बैठक में शामिल व्यापारी

औरैया। बिलराया-पनवाड़ी राजमार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को दिबियापुर के व्यापारियों ने परमहंस धाम में बैठक की और दिबियापुर नगर के बीच से राज मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने के बजाय बाईपास निकालने की मांग उठाई। व्यापारी नेताओं का कहना है कि अगर नगर से स्टेट हाईवे चौड़ा बनाकर निकाला जाएगा तो व्यापारी तबाह हो जाएंगे। व्यापारियों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापारियों के साथ बैठक के लिए जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा।

यह भी देखें : दिबियापुर में संघ ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

बाबा परमहंस धाम में आयोजित इस बैठक में व्यापारी नेता सुखलाल गुप्त, व्यापार मंडल के अजय पैराडाइज, संजीव गुप्ता, भाजपा नेता, डॉ भगवती कुमार द्विवेदी, अन्नू पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। व्यापारियों का कहना था कि नगर के मध्य से फोरलेन स्टेट हाईवे का निर्माण होने पर भारी नुकसान होगा। इसलिए पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार बाईपास का निर्माण कराया गया।बैठक में तय किया गया कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों से मिलकर बाईपास निर्माण की कवायद को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। सुखलाल गुप्ता ने कहा कि नगर के मध्य से बनने वाला राज मार्ग उन्हें किसी कीमत पर मंजूर नहीं है।

यह भी देखें : भारत को पहली बार एक साथ दो ऑस्क

बैठक में विपिन गुप्ता,अनुपम गुप्ता, राजा भईया,राजेश पोरवाल,श्याम कुशवाहा, दिनेश पोरवाल,अमित गुप्ता, जतिन यादव, कमलेश अवधवाल, जितेंद्र कश्यप, मोनू गुप्ता, अशोक गुप्ता, गौरव सक्सेना, दिनेश पोरवाल, सोनू विश्नोई, कुलदीप विश्नोई, ईशु विश्नोई, प्रिंस सक्सेना आदि भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News