Home » भदोही में ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

भदोही में ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

by
भदोही में ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ऊंझ क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रेन व ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बारीपुर के पास ट्रेन व ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी देखें : मामूली बात पर डंडे और लात- घूंसो से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ही बारीपुर गांव निवासी रोहित गौतम (21) सुबह ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर पड़ोस में ही कहीं गिराने जा रहा था। रेलवे फाटक पर पहुंचते ही उसने देखा कि फाटक बंद है। ट्रैक्टर के धक्के से वह फाटक के बूम को तोड़कर ट्रैक पर पहुंच गया। इसी दौरान प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस पहुंच गई। ट्रेन की जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर कई भाग में बंट गया जबकि चालक रोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News