Home » घने कोहरे में हाइड्रा – ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्रैक्टर चाल की मौत

घने कोहरे में हाइड्रा – ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्रैक्टर चाल की मौत

by
घने कोहरे में हाइड्रा -ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्रैक्टर चाल की मौत

रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा इलाके में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से हाइड्रा और ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बछरांवा इलाके के फ्लाईओवर के नीचे लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर आज सुबह करीब 7 बजे हाइड्रा क्रेन मशीन और ट्रैक्टर की घने कोहरे के कारण भीषण भिड़ंत हो गयी, जिसकी चपेट में आकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह इतना घना कोहरा था जिसकी वजह से आसपास की दृश्यता बहुत कम रह गयी थी।

यह भी देखें : चिचौली में स्थापित डायलसिस यूनिट का जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण

उसकी समय फ्लाईओवर पुल के पहले लखनऊ जाने वाले रास्ते की तरफ हाइड्रा क्रेन मशीन और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गयी। इस भिड़ंत में बन्नावा के रहनेवाले ट्रैक्टर चालक सौरभ (25) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जब अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नही मिली थी इसलिए अभी कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News