सड़क पार करते समय हुआ हादसा, बाजार से घर का सामान लेने गया था
दिबियापुर। बेला रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क क्रॉस कर रहे 11 साल के छात्र को रौंद दिया। ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़े तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें : सीएचसी दिबियापुर में चेयरमैन ने किया पौधारोपण
बेला रोड निवासी शिव शंकर दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसके दो बेटे और एक बेटी दिबियापुर में रहकर पढ़ रहे हैं। बड़ा बेटा 11 वर्षीय अंकुर कक्षा छह का छात्र था। शुक्रवार शाम वह बेला रोड पर ही सामान लेने गया था। लौटते समय वह सड़क क्रॉस कर रहा था। इस बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया । पहिया छात्र के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़े तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर आई पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी देखें : केदारनाथ के अंतिम पडाव गौरीकुण्ड में अतिवृष्टि और भूस्खलन, 13 लापता
बम्बा पर अर्ध नग्न अवस्था में महिला का शव पानी में तैरता हुआ मिला
दिबियापुर। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी क्षेत्र स्थित कैनाल रोड बम्बा पर अर्ध नग्न अवस्था में महिला का शव पानी में तैरता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया राहगीरो ने थाना पुलिस को सूचना दी । सुचना पर पहुंची थाना पुलिस ने महिला का शव को कपड़े से ढकाया। और उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद घटना स्थल पर सीओ। सदर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल करने में लग गए ।