Tejas khabar

बाढ़ के पानी से निकलता ट्रेक्टर, ट्राली सहित पलटा, हादसा टला

बाढ़ के पानी से निकलता ट्रेक्टर, ट्राली सहित पलटा, हादसा टला
बाढ़ के पानी से निकलता ट्रेक्टर, ट्राली सहित पलटा, हादसा टला

औरैया । औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र के ग्राम गोहानी कलां मार्ग पर भरे बाढ़ के पानी में ट्रेक्टर ट्राली सहित पलट गया। चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति ने कूदकर किसी तरह की जान बचाई। ट्रैक्टर बाबरपुर कस्बा के हाइवे के समीप स्थित एक ईंट भट्ठे से ईंटा लादकर गोहानी जा रहा था। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

यह भी देखें : इटावा में लूटकर भाग रहे तीन बदमाश मुठभेड़ में घायल

बाढ़ को लेकर प्रशासन भले ही नज़रें रखने और व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कह रहा हो। किंतु जमीनी हकीकत पर प्रशासनिक लापरवाही साफ नजर आ रही है। सम्पर्क मार्गों पर भरे पानी और बाढ़ को लेकर लोगों व वाहनों का निकलना लगातार जारी है। इन्हें रोकने के लिए न तो कहीं खाकी ही नज़र आ रही है और न ही प्रशासनिक अमला ही दिख रहा है। मंगलवार को इसी लापरवाही से बड़ा हादसा होते होते बचा। जब ईंट भट्ठे से ईंटा लादकर गोहानी जा रहे ट्रैकर चालक ने प्रशाशनिक रोकटोक न होने के चलते बाढ़ के पानी में ट्रेक्टर निकालने की कोशिश की‌।इसी दौरान गहरे पानी में ट्रैक्टर मय ट्राली के पलट गया। बाढ़ के पानी मे उछलकूद कर रहे बच्चे भी चपेट में आने से बच गए। वहीं चालक ने भी कूदकर अपनी जान बचाई। शाम होते होते पानी बढ़ने के कारण, ट्रेक्टर व ट्राली पानी में पूरी तरह डूब गए, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम विजेता ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए ट्रैक्टर व ट्राली पलटने के वीडिओ के बारे में ग्रुप के माध्यम से ही बताया कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। घटना, रोड को क्रॉस करने के प्रयास के दौरान हुई है, कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है।

यह भी देखें : आशीष चित्रांशी की पदयात्रा पहुंची इटावा हुआ जोरदार स्वागत

Exit mobile version