- मेडिकल कॉलेज की सौगात शीघ्र मिलेगी
- सपा पर साधा निशाना
मैनपुरी के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन हुआ है आयोजन में पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया रोजगार मेले में देश भर की 74 प्राइवेट कंपनियां करीब 11हजार युवाओं को रोजगार देने के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा रहे हैं रोजगार मेले के दौरान करीब 12 हजार युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं
यह भी देखें: श्री राम कथा दिमाग नहीं दिल लगाने की कथा है- आचार्य प्रेम भूषण जी महाराज
वही कार्यक्रम के दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने पौधारोपण किया उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा की सैफई वालों ने मैनपुरी वालों को चिरागा बनाकर रखा सपा मैनपुरी को अपना गढ़ मानती रही कई बार सत्ता में रहे लेकिन मैनपुरी के लिए कुछ नहीं किया युवाओं के लिए रोजगार मेला प्रतिवर्ष चलेगा और रोजगार युक्त जिला मिलेगा उन्होंने कहा कि मैनपुरी में अगली विधानसभा चुनाव से पहले मैनपुरी में मेडिकल कॉलेज चालू हो जाएगा|