औरैया: अचानक मौसम का बदला मिजाज तेज ठंडी हवाओं व कड़क बिजली की चमक के साथ मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र के गांव धर्मपुर में पेड़ गिरने से मुर्गी फार्म ध्वस्त हो गया और बड़ी संख्या में मुर्गी दब कर मर गई। विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र में सोमवार की रात्रि मौसम में आए अचानक परिवर्तन से तेज आंधी एवं मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी हद तक अस्तव्यस्त रहा। सर्द हवाओं के साथ ओले भी पड़े।
गांव गदनपुर निवासी उमेश कुमार राजपूत व जयवीर राजपूत का गांव धर्मपुर में मुर्गी फार्म हाउस बना हुआ था, तेज आंधी पानी के चलते मुर्गी फार्म हाउस के पास खड़ा आम का पेड़ उखड़ कर फार्म हाउस पर गिर पड़ा जिसमें फार्म हाउस में पल रही सैकड़ों मुर्गियां दब कर मर गई । सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग के लेखपाल जगदेव सिंह यादव ने फार्म हाउस का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। मुर्गी फार्म हाउस के मालिको ने बताया कि लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है।
यह भी देखें…शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
कच्चे मकान की छत गिरने से युवती दबी
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ में घर के अंदर सो रही 25 वर्षीय युवती के ऊपर कच्चे मकान की छत अचानक रात्रि में गिर गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने युवती को निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार चल रहा है। सोमवार की रात्रि में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से तेज हवा के साथ वारिश होने लगी। जुआ गांव निवासी जगदीश नारायण अपने कच्चे मकान के बहार छप्पर में जगदीश अपनी पत्नी तारा देवी व छोटी बेटी इंदु के साथ लेटे थे।
यह भी देखें…लोन की धोखाधड़ी में पीएनबी के तत्कालीन मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार
बड़ी लड़की मधु घर के अंदर कमरे में सो रही थी रात्रि में अचानक कमरे की छत गिर गई जिससे मधु दब गई। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग आ गए और मलबे में दबी मधु को निकाल कर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। गृह स्वामी जगदीश नारायण ने बताया कि गरीबी के चलते मकान नही बना पाए थे। गृहस्थी का सारा सामान दब कर बर्वाद हो गया है। लड़की का इलाज चल रहा है। अब हमारे पास खाने पीने के लिए कुछ नही रह गया है।