Site icon Tejas khabar

श्री नारायण इण्टर कलेज बड़ेरा में हाई स्कूल व इण्टर में टॉपर छात्रों का हुआ सम्मान

श्री नारायण इण्टर कलेज बड़ेरा में हाई स्कूल व इण्टर में टॉपर छात्रों का हुआ सम्मान

श्री नारायण इण्टर कलेज बड़ेरा में हाई स्कूल व इण्टर में टॉपर छात्रों का हुआ सम्मान

औरैया। गुरुवार को श्री नारायण इण्टर कालेज बड़ेरा में हाई स्कूल व इण्टर की परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले हाई स्कूल के छात्र अर्पित कुमार (78 %) प्रथम, वंशिका सेंगर (76 %) द्वितीय, राधिका व रुचि (75 %) तृतीय एवं इंटर की परीक्षा में राखी सेंगर (77 %) प्रथम, शिवानी यादव (71 %) द्वितीय,वंदना यादव (70%) तृतीय स्थान विघालव में पाकर अध्यक्ष श्री नारायणदास जी व प्रबन्धक हरवीर सिंह,प्रधानाचार्य डा पवन कुमार तिवारी के द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।

Exit mobile version