Home Top10 चीन ने सीमा के पास दागी मिसाइलें ,भारत ने भी सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का किया परीक्षण

चीन ने सीमा के पास दागी मिसाइलें ,भारत ने भी सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का किया परीक्षण

by
Top10
Top10

सुर्खियां

  • चीन ने भारतीय सीमा के पास मिसाइलें दागी
  • अभ्यास में 90 फीसदी नए हथियारों का किया इस्‍तेमाल
  • भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया
  • अरब सागर में लक्ष्य को ध्वस्त किया, राजनाथ सिंह ने दी बधाई
  • मार्च तक मिल सकती है भारत को कोरोना वैक्सीन
  • मार्च तक मिल सकती है भारत को कोरोना वैक्सीन
  • इसी साल दिसंबर में मिल सकते टीकों के 60-70 मिलियन डोज
  • बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह 3 दिन बाद गिरफ्तार
  • आरोपी की तरफदारी पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह लखनऊ तलब
  • कानपुर देहात में धमाके से फटा गैस सिलेंडर, दर्जन भर लोग झुलसे
  • गोंडा में पुजारी पर हमले के मामले में नया खुलासा
  • दुश्मन को फसाने के लिए पुजारी ने शूटर से खुद पर चलवाई थी गोली
  • सात आरोपी गिरफ्तार, केजीएमयू में भर्ती पुजारी भी होगा गिरफ्तार
  • अजगर ने सियार को दबोचा, किसानों में मचा हड़कंप
  • वन विभाग व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा
  • गेल के तूफान से होगा मजबूत मुंबई का सामना
  • किंग्स इलेवन पंजाब के लिए हर हाल में जीत जरूरी
  • लक्ष्मी बॉम्ब का बुर्ज खलीफा सोंग रिलीज
  • दिखी अक्षय कियारा की शानदार केमिस्ट्री
  • लक्ष्मी बॉम्ब किस गाने का फैंस को था बेसब्री से इंतजार

अब खबरें विस्तार से….

चीन और भारत के बीच सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सीमा के काफी करीब मिसाइलें दागी हैं। रॉकेट लॉचर से लगातार गोले दागे जाने से लद्दाख के पहाड़ कांप उठे। चीन के इस युद्धाभ्यास के पीछे का मकदस भारत पर मनो​वैज्ञानिक दबाव बनाने को बताया जा रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स का दावा है कि इस अभ्यास में 90 फीसदी नए हथियारों का इस्‍तेमाल किया गया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि यह अभ्‍यास पीएलए के तिब्‍बत थिएटर कमांड की ओर से यह युद्धाभ्यास 4700 मीटर की ऊंचाई पर किया जा रहा है।इस अभ्‍यास का ग्‍लोबल टाइम्‍स ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस विडियो में नजर आ रहा है कि चीनी सेना अंधेरे में हमला बोलती है और ड्रोन विमानों की मदद से हमला बोलती है। इस वीडियो में चीनी सेना एक पूरे पहाड़ी इलाके को तबाह करती हुई नजर आ रही है।

भारत ने रविवार को भारतीय नेवी के स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्रॉयर INS चेन्नई से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है।
अरब सागर में INS चेन्नई से दागे गए मिसाइल ने उच्चस्तरीय और बेहद जटिल युद्धाभ्यास के बाद लक्ष्य को सटीकता से पिन-पॉइंट सटीकता से मार गिराया। डीआरडीओ ने कहा कि ब्रह्मोस एक ‘प्राइम स्ट्राइक वेपन’ है, जो लंबी दूरी पर मौजूद सतह के लक्ष्यों को उलझाकर युद्धपोत की अजेयता सुनिश्चित करेगा। कई गुणों से लैस ब्रह्मोस को भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, ब्रह्मोस और भारतीय नेवी को सफलतापूर्वक लॉन्च के लिए।
बधाई दी।

मार्च 2021 तक भारत को COVID-19 वैक्सीन मिल सकती है, हालांकि यह इसी साल दिसंबर में ही तैयार हो सकती है। दो से तीन महीने का समय बाजार में लाने में लगेगा। इसका खुलासा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ सुरेश जाधव ने किया है।
डॉ जाधव ने इंडिया वैक्सीन एक्सेसिबिलिटी ई-शिखर सम्मेलन में कहा,कि ‘भारत को मार्च 2021 तक COVID-19 वैक्सीन मिल सकती है, नियामक इस प्रक्रिया को तेज कर रहे हैं, कई निर्माता इस पर काम कर रहे हैं।
डॉ जाधव ने कहा कि भारत को दिसंबर 2020 तक टीकों के 60-70 मिलियन डोज मिल जाएंगे लेकिन बाजार में मार्च 2021 में आने की संभावना है। दिसंबर और मार्च के बीच का समय लाइसेंस प्रक्रिया के लिए होगा। वर्तमान में वैक्सीन का दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण किया जा रहा है। डॉ जाधव ने कहा है कि भारत वैक्सीन लाने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। दो निर्माता पहले ही तीसरे चरण के परीक्षण में पहुंच चुके हैं वहीं एक दूसरे चरण के परीक्षण में है, इसके अलावा कई अन्य प्लेयर भी अब इस दौड़ में शामिल हो रहे हैैं।

यूपी के बलिया में हुए गोली कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ के जनेश्नर पार्क के पास गिरफ्तार कर लिया । धीरेंद्र पर कोटा आवंटन के दौरान गोली चलाने का आरोप है। पुलिस की 12 से भी ज्यादा टीमें उसे खोजने में जुटी थीं। वहीं पुलिस ने शनिवार को तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपी धीरेंद्र के पक्ष में बयान देने पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब कर लिया गया है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उनसे सवाल जवाब कर सकते हैं।

अक्षय कुमार-कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के जिस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो फाइनली रिलीज हो गया है. ‘बुर्ज खलीफा’ टाइटल इस सॉन्ग के रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में अक्षय-कियारा की केमिस्ट्री शानदार है. दुबई के खूबसूरत नजारों के बीच शूट इस गाने में अक्षय और कियारा की रोमांट‍िक केमिस्ट्री वैल्यू ऐड कर रही है. गाने में अक्षय और कियारा का अलग लुक भी देखने को मिल रहा है. जहां अक्षय शेख के अंदाज में तो वहीं कियारा भी खूबसूरत हसीना लग रही हैं. अक्षय ने गाने की रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा- ‘हमने साल के सबसे बड़े डांस ट्रैक को बस अभी रिलीज किया है, ग्रूव के लिए तैयार हो जाएं’. इससे पहले गाने का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लेकर फैंस में काफी बज देखने को मिला था. बात करें गाने की तो बुर्ज खलीफा गाने को म्यूज‍िक कंपोजर शश‍ि और डीजे खुशी ने कंपोज किया है, साथ ही गाने में आवाज भी उनकी है. इसके लिरिक्स गगन आहूजा ने लिखे हैं।

मुंबई इंडियंस लगातार पांच मैचों में जीत से बेहद मजबूत नजर आ रहा है लेकिन आईपीएल में रविवार को होने वाले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि क्रिस गेल की वापसी से उसके इस प्रतिद्वंद्वी में नया उत्साह जगा है। मुंबई एक जीत से प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगा जबकि पंजाब एक और हार से दौड़ से बाहर हो सकता है। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों कप्तान लोकेश राहुल (387 रन) और मयंक अग्रवाल (337 रन) के बावजूद पंजाब अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
हालाँकि वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज गेल की वापसी से पंजाब का उत्साह बढ़ा है। गेल ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके 45 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें पांच छक्के शामिल हैं। इससे पंजाब विराट कोहली की अगुवाई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराने में सफल रहा था।

इलाकाई खबरें

कानपुर देहात के डेरापुर थाने सरगांव खुर्द में पानी गर्म करते समय धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया, इससे घर में आग लग गई। हादसे में गृह स्वामी सहित एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर तहसीलदार डेरापुर के साथ वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सरगांव खुर्द निवासी महेश अपनी बीमार भैंस के लिए गैस सिलेंडर पर पानी गर्म कर रहा था। इसी बीच धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। धमाके के साथ सिलेंडर फटने से उसके घर में आग लग गई। हादसे में वहां मौजूद महेश की पत्नी रेखा, जगदेव, पड़ोस के अरमान, मोहनलाल, विवेक, कुलदीप, शुभम, विश्राम, आनंद, बबली, हिमांशु व बीरू आदि लोग घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के गोंडा में 7 दिन पहले श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी गोण्डा ने बताया कि जमीन हथियाने के लिए मंदिर के दोनों पुजारियों ने खुद साजिश रची थी। शूटर हायर कर मंदिर के पुजारी सीतारामदास और सम्राटदास ने खुद पर गोली चलवाई और विपक्षी को फसाने की साजिश रची। गोण्डा एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शूटर प्लानर और दोनों पुजारियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है… 2 अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किया गया है।एसपी गोण्डा ने बताया कि जमीन हथियाने के लिए मंदिर के दोनों पुजारियों ने खुद साजिश रची थी। शूटर हायर कर मंदिर के पुजारी सीतारामदास और सम्राटदास ने खुद पर गोली चलवाई और विपक्षी को फसाने की साजिश रची। गोण्डा एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शूटर प्लानर और दोनों पुजारियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है… 2 अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किया गया है।

अगली खबर यूपी के औरैया जिले से है, यहां के बीहड़ क्षेत्र के कैथौली गांव में बाजरे की फसल काट रहे किसानों में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें जंगली जानवर सियार की आवाज सुनाई दी। किसान मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक भारी-भरकम अजगर सियार का शिकार कर रहा था। लोगों ने इसकी सूचना आया ना थाने पर दी जिस पर पुलिस व वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ कर यमुना नदी के किनारे बीहड़ में ले जाकर छोड़ दिया।

You may also like

Leave a Comment