Home मनोरंजन कराची विमान क्रैश हादसे में टॉप मॉडल ज़ारा आबिद की मौत, पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने ट्वीट कर दी जानकारी..

कराची विमान क्रैश हादसे में टॉप मॉडल ज़ारा आबिद की मौत, पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने ट्वीट कर दी जानकारी..

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

पाकिस्तान: कराची में हुए प्लैन क्रैश दुर्घटना में पाकिस्तान की टॉप मॉडल जारा आबिद की भी मौत हो गयी है। आपको बता दें पाकिस्तान के कराची में हुए विमान हादसे में 97 लोगों की मौत हुई है. हादसे में दो लोगों की जान भी बच गई है. लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हुई थी. इस प्लेन में 99 लोग सवार थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. विमान हादसा कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले हुआ। एक तरफ कोरोना महामारी से पाकिस्तान के हालात बद से बत्तर है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इस हादसे ने पाकिस्तान को तोड़ कर रख दिया है। तो वही इस विमान हादसे में खबर आ रही है कि पाकिस्तानी मॉडल ज़ारा आबिद की भी इस प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ज़ारा आबिद को बचा लिया गया है। जबकि इस हादसे में सिर्फ दो ही लोग बच पाए है।

यह भी देखें…प्रीति जिंटा ने ढूंढा एक्सरसाइज करने का देशी तरीका, वीडियो वायरल

View this post on Instagram

~ Fly high, it’s good #ZaraAbid

A post shared by Zara Abid (@zaraabidofficial) on

पाकिस्तान के कई न्यूज चैनलों ने इस बात की पुष्टि की है टॉप मॉडल जारा आबिद की प्लेन क्रैश हादसे में मौत हो गई है। पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने भी ट्विटर पर उनकी मौत की पुष्टि की है और उनके फैंस ने भी इस खबर के बाद ट्वीट करना शुरू कर दिया। हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। जारा आबिद की मौत की खबर के बाद ट्विटर पर कई सारे लोगों ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। तो वहीं, ज़ारा के कई दोस्तों ने इस बात की जानकारी दी है कि वो उस फ्लाइट में थीं, जो कराची में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। खबरें यह भी आ रही हैं कि विमान में सवार कुछ ही लोग बच पाए हैं और अधिकतर यात्रियों की मौत हो गई है।

यह भी देखें…“पाताल लोक” वेब सीरीज की निर्माता अनुष्का शर्मा को भेजा गया लीगल नोटिस

You may also like

Leave a Comment