Tejas khabar

इटावा में टॉप-10 अपराधी अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

इटावा में टॉप-10 अपराधी  अवैध असलहा सहित गिरफ्तार
इटावा में टॉप-10 अपराधी अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

इटावा। इटावा जिले में चौबिया थाने के एक टॉप टेन अपराधी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना चौबिया से टॉप- 10 अपराधी को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।

यह भी देखें: दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्मशती पर मेधावियों का सम्मान

थाना चौबिया पुलिस टीम थाना क्षेत्र में वांछित, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भ्रमणशील थी। इसी दौरान पुलिस टीम चौपुला की तरफ गस्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति इटावा किशनी रोड से बनिका जाने वाले तिराहे पर अवैध असलहा लिये कहीं जाने की फिराक में है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर खेतों में होकर बरालोकपुर की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया ।

यह भी देखें: औरैया में सीएमओ समेत 15 और नए पॉजिटिव मिले

पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध असलहा बरामद हुआ अवैध असलहा की बरामदगी के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह थाना चौबिया से टॉप- 10 अपराधी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-संजीव यादव पुत्र साहब सिंह निवासी बनिका मौजा बरालोकपुर थाना चौबिया इटावा

Exit mobile version