औरैया (अयाना)। जालौन जिले के सिहारी माधौगढ़ निवासी युवक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। युवक का सड़ा-गला शव औरैया-इटावा पुलिस ने शनिवार शाम औरैया जिले के बाकरपुर बोहरा हाइवे किनारे स्थित एक प्लाट की चहारदीवारी के अंदर से बरामद किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।युवक की इसी साल मई में शादी हुई थी। सिहारी माधौगढ़ निवासी मोहम्मद आसिफ (25) पुत्र अंसार की शादी शहरिया अशोक नगर, इटावा निवासी शहरबानो पुत्री मुहम्मद शाकिर के साथ 16 मई 2022 को हुई थी।
यह भी देखें : शिक्षक न पहुंचे स्कूल तो डायल करें ‘18001800166’
परिजनों के मुताबिक नौ जुलाई को आसिफ ससुराल गया था। यहीं से आसिफ और शहरबानो घर जाने की बात कहकर निकले और फिर गायब हो गए। तभी से दोनों के परिजन उनकी खोजबीन में जुटे थे। कुछ दिन पहले शहरबानो के परिजनों को उसके दिल्ली में किसी लड़के के साथ होने की जानकारी मिली। इस पर परिजनों ने इटावा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस दिल्ली से शहरबानो को उसके बिधूना क्षेत्र के गांव इंदपामऊ निवासी प्रेमी प्रद्युम्न के साथ इटावा लेकर आई। शहरबानो के मिलने पर आसिफ के परिजनों ने भी बेटे के लापता होने की सूचना इटावा पुलिस को दी।
यह भी देखें : डीएम ने महामाई मंदिर सहित प्रसिद्ध मंदिरों के सुंदरीकरण करने के दिए निर्देश
पुलिस की पूछताछ में शहरबानो व प्रद्युम्न ने बताया कि आसिफ की हत्या कर शव को औरैया में एक प्लाट में फेंक दिया है। इस पर शनिवार की शाम इटावा पुलिस प्रेमी प्रद्युम्न व शहरबानो को लेकर औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव बाकरपुर बोहरा स्थित हाईवे पहुंची। वहां एक प्लाट की चहारदीवारी के अंदर से सड़ा-गला आसिफ का शव बरामद किया। फिर औरैया कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस की सूचना पर पहुंचे बड़े भाई इरशाद ने कपड़े व जूते से उसकी शिनाख्त अपने भाई आसिफ के रूप में की। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।