Home » आज हर धड़कन और श्वास कह रही है श्रीराम- लता मंगेशकर

आज हर धड़कन और श्वास कह रही है श्रीराम- लता मंगेशकर

by
आज हर धड़कन और  श्वास कह रही है श्रीराम- लता मंगेशकर
आज हर धड़कन और श्वास कह रही है श्रीराम- लता मंगेशकर

सदियों से अधूरा सपना आज पूरा हुआ

मुम्बई: आज श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन की प्रसन्नता के समाचार सभी तबकों से तेजी से आ रहे है । मजदूर ,किसान,नेता,अभिनेता भी फूले नहीं समा रहे है ।  सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने राम मंदिर  का भूमि पूजन सम्पन्न होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है । उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है, ‘आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे खुशी है की ये समारोह माननीय नरेंद्रभाई के करकमलों से हो रहा है।आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम 

यह भी देखें : राम मंदिर भूमि पूजन होते ही रो पड़े तमाम विशिष्ट लोग

लता मंगेशकर ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘नमस्कार. कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है। आज इस शिलान्यास का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है ।

यह भी देखें : रामलला बने अरबपति, लाखों लोग कर रहे दान

लता ने आगे लिखा है, ‘समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस के सर संघचालक माननीय मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित हुए। आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे खुशी है की ये समारोह माननीय नरेंद्रभाई के करकमलों से हो रहा है. आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।

यह भी देखें : सालों से टेंट के नीचे रह रहे रामलला के लिए अब भव्य मंदिर बनेगा: प्रधानमंत्री

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News