Tejas khabar

“सिंहासन खाली करो कि जनता आती है” जैसी कविता लिखने वाले दिनकर जी की आज पुण्यतिथि, भारत ने जीता था कोका कोला कप

"सिंहासन खाली करो कि जनता आती है" जैसी कविता लिखने वाले दिनकर जी की आज पुण्यतिथि, भारत ने जीता था कोका कोला कप
“सिंहासन खाली करो कि जनता आती है” जैसी कविता लिखने वाले दिनकर जी की आज पुण्यतिथि, भारत ने जीता था कोका कोला कप

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 24 अप्रैल की प्रमुख घटनायें इस प्रकार हैं

रुस ने 1877 में ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।

स्पेन ने 1898 में अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

जर्मनी की सेना ने 1915 में बेल्जियम के फ्लेमिस प्रांत के आइपर क्षेत्र में क्लोरोफोर्म गैस छोड़ी।

यह भी देखें : हिम्मत है तो लगाओ प्रतिबंध इन संगठनों पर- सिद्धारमैया

आस्ट्रेलिया और सोवियत संघ ने 1954 में राजनयिक संबंध समाप्त किए।

दक्षिण पर्सिया में 1960 में आये भयंकर भूकंप से 500 लोगों की मौत।

जाने-माने चित्रकार जैमिनी राय का निधन 1972 में।

भारत रत्न से अलंकृत मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर का 1973 में मुंबई में जन्म हुआ।

यह भी देखें : मैकडोनाल्ड ने चीन में खोला था अपना पहला फास्ट फूड रेस्तरां, क्रिस गेल ने 30 गेंदों में शतक बनाकर रचा था इतिहास

प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर का निधन 1974 में।

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1998 में शारजाह में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर कोका कोला कप जीता।

बंगलादेश के सावर उपांजिला में 2013 में एक इमारत के ढह जाने से 256 लोगों की मौत। इस हादसे में 1000 से अधिक घायल हुए थे।

Exit mobile version