Site icon Tejas khabar

सिंचाई की समस्या हल करने को खेत पर तालाब बनवाएं, मिलेगा 52500 रुपए अनुदान

सिंचाई की समस्या हल करने को खेत पर तालाब बनवाएं, मिलेगा 52500 रुपए अनुदान
सिंचाई की समस्या हल करने को खेत पर तालाब बनवाएं, मिलेगा 52500 रुपए अनुदान

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्षा जल संचयन के लिए खोदें जाएंगे तालाब

औरैया। खेतों की सिंचाई के लिए खेत तालाब योजना के अंतर्गत जिले के किसान अपने खेत पर 3 मीटर गहरा तालाब खुदवा सकते हैं। इस पर खर्च होने वाली धन राशि का 50 फ़ीसदी अधिकतम 52500 रुपए खेत मालिक को अनुदान के रूप में दिया जाएगा।
औरैया जिले के भूमि संरक्षण अधिकारी राजेश रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना वर्ष 2020-21 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति तथा लघु एवं सरमान्त कृषकों एवं बड़े कृषक अर्थात योजना हेतु सभी श्रेणी के कृषक पात्र होगें।

यह भी देखें : तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड ONGC को नए अपरेंटिस के लिए 4182 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण गैर प्रदेशों से आये कामगार जो जनपद के स्थानीय निवासी है, को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। जो कृषक अपने खेत पर तालाब बनाने के इच्छुक हो उनसे आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है वह कृषक अपने खेत तालाब के विकल्प कृषि विभाग के पोर्टल upagriculture.com पर भूमि संरक्षण मद में आन लाइन पंजीकरण कराकर दें। सामान्यतः प्रति विकास खण्ड से चार से पांच तालाबों का निर्माण किया जाना है। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवत प्रथत पावत के आधार पर किया जायेगा। तालाब का आकार 22 मीटर लम्बा 20 मीटर चौड़ा तथा 03 मीटर गहरा होगा, तथा तालाब की कुल लागत रूपये एक लाख पांच हजार है, जिसमें से 50 प्रतिशत अनुदान रूपये 52 हजार 500 रूपए दो किस्तों में कृषि विभाग द्वारा देय होगा।

यह भी देखें : औरैया में चोरी की इनोवा कार समेत अभियुक्त गिरफ्तार

विशेष जानकारी हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया के फोन न. 9411159283 तथा भूमि संरक्षण अधिकारी (अभियन्त्रण) औरैया के फोन न. 7007297796 से सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी देखें : जिला टॉपर गेल डीएवी की छात्रा रही पलक अग्रवाल को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में मिली 20000 की चेक

Exit mobile version