- शुक्रवार को दिबियापुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक छात्र व ऑटो चालक की चली गई थी जान
- हादसे में 6 बच्चे हुए थे गंभीर घायल, 4 बच्चों का सैफई 2 का कानपुर में चल रहा इलाज
- केंद्रीय विद्यालय से परीक्षा देकर घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए थे बच्चे
- ब्लड डोनेट करने वाले पुलिसकर्मियों पर जिलाधिकारी ने जताया गर्व
औरैया। औरैया पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया है। शुक्रवार को जिले के दिबियापुर क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर कंचौसी मोड़ के निकट ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में ऑटो सवार घायल केंद्रीय विद्यालय के बच्चों की जान बचाने के लिए औरैया पुलिस के दो दरोगा और तीन पुलिस जवानों ने सैफई पहुंचकर रक्तदान किया है। बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने परिजनों से ब्लड की आवश्यकता जताई थी, इसकी जानकारी जिले की पुलिस अधीक्षक चारू निगम को लगी तो उन्होंने जिले के पुलिस कर्मियों से स्वेच्छा से रक्तदान की अपील की।
दिव्यापुर थाने की हरचंदपुर पुलिस चौकी पर तैनात प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार तथा उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, कांस्टेबल बब्लेश, कांस्टेबल विचित्र कुमार तथा कांस्टेबल अतुल मौर्य ने सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया। औरैया पुलिस की इस संवेदनशीलता व मानवीय मदद के लिए बच्चों के परिवारी जनों का जनपद वासियों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।
जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने भी उपनिरीक्षकों व पुलिस जवानों द्वारा घायल बच्चों के लिए ब्लड डोनेट किए जाने प्रशंसा करते हुए पुलिस कर्मियों पर गर्व जताया है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर हुए इस हादसे में केंद्रीय विद्यालय के छात्र अमन वर्मा (14) निवासी औरैया व ऑटो चालक आशीष (30) निवासी सहबदिया औरैया की मौत हो गई थी।