तेजस ख़बर

भीषण गर्मी में नगर वासियों को राहत देने के लिये दिबियापुर चेयरमैन ने दोपहर मे नियमित आधा घंटा आपूर्ति शुरू करने के दिए निर्देश

भीषण गर्मी में नगर वासियों को राहत देने के लिये दिबियापुर चेयरमैन ने दोपहर मे नियमित आधा घंटा आपूर्ति शुरू करने के दिए निर्देश

भीषण गर्मी में नगर वासियों को राहत देने के लिये दिबियापुर चेयरमैन ने दोपहर मे नियमित आधा घंटा आपूर्ति शुरू करने के दिए निर्देश

औरैया। दिबियापुर नगर पंचायत द्वारा शनिवार से दोपहर में भी पानी की टंकी से पेयजल की आपूर्ति शुरू करायी गयी। सभासद राजीव शर्मा समेत कई सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा से दोपहर में भी जल-आपूर्ति शुरू कराने की मॉग की थी। भीषण गरमी में नगर वासियों को राहत देने के लिये अध्यक्ष ने एक जून से दोपहर मे नियमित आधा घंटा आपूर्ति शुरू करने के आदेश दिये गये हैं।

यह भी देखें : इटावा में पुलिस भर्ती के नाम पर वसूली करने वाले दंपत्ति समेत पांच को सजा

ज्ञात रहे कि अभी तक नगर पंचायत द्वारा सुबह एवं शाम के समय एक – एक घंटे आपूर्ति शुरू करायी जाती है। पिछले सप्ताह विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने भी दोपहर बाद वाटर कूलरों में पानी खत्म होने की समस्या रखी थी। नगर पंचायत द्वारा दोपहर में जलापूर्ति शुरू कराये जाने से लोगों ने खुशी जतायी है।

Exit mobile version