चेयरमैन के द्वारा रात्रि भ्रमण के पहल की नगर वासियों ने की सराहना
दिबियापुर( औरैया)। नगर में जलनिकासी सहित स्वच्छता की हकीकत जानने के लिए बुधवार की रात्रि में चेयरमैन राघव मिश्रा ने जगह जगह नगर भ्रमण किया। दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने बताया कि नगर को बदलने के लिए हर प्रयास को जमीन पर उतारा जाएगा इसके लिए नगर पँचायत दृढ़संकल्पित है,आने वाले समय में एक स्वच्छ सुंदर नगर पंचायत के स्वप्न को मिलकर साकार करेंगे।
यह भी देखें : भिंड प्रवास के दौरान मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में दिबियापुर के सौरभ राजपूत सहित तीनों पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को निर्देश दिए की पूरे नगर में स्वच्छता रहनी चाहिए ,निरीक्षण के दौरान अगर कही सफाई न होने की शिकायत मिलती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होगी। भ्रमण के दौरान कृष्ण कुमार सिंह सोनू,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि सहित नगर पंचायत के कर्मचारी रहे। वही रात्रि में चेयरमैन के निरीक्षण करने से नगर वासियों ने सराहना की ।